Atishi on Delhi Classroom Construction Scam: दिल्ली में कथित क्लासरूम निर्माण घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कई सालों में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर फर्जी केस दर्ज किए गए हैं. वहीं उन्होंने बीजेपी के द्वारा तमाम सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हुए छापेमारी करने की बात भी कही है. साथ ही ये भी दावा किया कि एक रुपये की भी भ्रष्टाचार की रकम किसी भी आप नेता के पास से नहीं मिली.
खुद से ध्यान भटकाने के लिए BJP करवा रही रेड- आतिशी
दिल्ली पूर्व सीएम आतिशी ने एएनआई को दिए बयान में कहा, "बीजेपी को झूठे और फर्जी आरोप लगाने की आदत पड़ गई है. पिछले 10 साल में 200 से भी ज्यादा केस आम आदमी पार्टी के नेताओं पर किए हैं. ईडी, सीबीआई, एसीबी, दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग हर विभाग से रेड करवा लिए, केस करवा लिए लेकिन भ्रष्टाचार का एक रुपए भी AAP के किसी नेता से नहीं मिला. ये रेड इसलिए हो रही है क्योंकि बीजेपी अपनी 4 इंजन की फेल सरकार से ध्यान भटकाना चाह रही है. आज दिल्ली में बिजली नहीं आ रही, बिजली के दाम बढ़ गए हैं. कहीं पानी नहीं आ रहा है, कहीं गंदा पानी आ रहा है, प्राइवेट स्कूल की फीस बढ़ रही है. झुग्गियां तोड़ी जा रही है. एक- एक दिल्ली वाला बीजेपी से नाराज है और उससे ध्यान भटकाने के लिए फर्जीवाड़ा हो रहा है."
रेखा गुप्ता पर भी आतिशी ने बोला हमला
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को घेरते हुए कहा, "बीजेपी की मुख्यमंत्री ने कहा कि डेढ़ घंटे पानी सड़कों पर रहे वो तो आम बात है." उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया, "क्या ऐसी होगी दिल्ली? डेढ़ घंटे सड़कों पर पानी भरा रहेगा क्या. मुख्यमंत्री साहिबा कहती है कि कोई तवा तोड़ी लगा हुआ है कि पानी इवापोरेट हो जाएगा. क्या ये है हमारी सरकार दिल्ली की? बीजेपी को काम नहीं करना आता है. उनसे सरकार नहीं चल रही है. एक तरफ सड़कों से पानी नहीं हट रहा है तो दूसरी तरफ नलकों से पानी नहीं आ रहा है. ये है भारतीय जनता पार्टी की सरकार? हर मोर्चे पर ये सरकार फेल है और इसी वजह से फर्जी केस कर रही है."