Delhi News:  राजधानी के प्राइमरी शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दिल्ली के स्कूल मॉडल को एक मिशाल के तौर पर  सरकार द्वारा देश सहित दुनिया के बड़े मंच पर रखा गया और इसमें दिल्ली सरकार की सराहना भी हुई. अब नई शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) द्वारा दिल्ली में उच्च शिक्षा (Higher Education) और तकनीकी शिक्षा (Technical Education) को विस्तार देने के लिए अनेक योजनाओं पर काम किया जा रहा है और इसको लेकर बीते दिनों अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई. हायर एजुकेशन को लेकर दो नए कैंपस भी तैयार किए जा रहे हैं जिसमें 26,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स एडमिशन ले पाएंगे और अन्य कॉलेज में सीट बढ़ाने पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा.


दिल्ली को मिलने वाले हैं दो नए कॉलेज कैंपस


बीते दिनों शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें दिल्ली की उच्च-तकनीकी शिक्षा को तेज गति से आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई. बैठक के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि आने वाले समय में सभी यूनिवर्सिटी सीटों की क्षमता को बढ़ाने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही धीरपुर और रोहिणी में अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दो नए केंपस तैयार किए जाएंगे. शिक्षा मंत्री द्वारा अधिकारियों को तकनीकी एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए मॉडल आईटीआई का एक्शन प्लान बनाने के लिए भी दिशा निर्देश दिया है.


 ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए हर साल तैयार होते हैं ढाई लाख छात्र


दिल्ली की शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में अधिकारियों संग हुई बैठक में ग्रेजुएशन में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए आने वाले समय में कॉलेज व विश्वविद्यालय में उपलब्ध सीटों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. दिल्ली में  हस साल लगभग ढाई लाख से अधिक बच्चे 12वीं पास कर स्कूल से निकलते हैं जिन्हें ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए अच्छे कॉलेज व विश्वविद्यालय में पर्याप्त सीट की आवश्यकता पड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में सीट बढ़ाने के लिए और नए कैंपस निर्माण पर जोर दिया गया है. सरकार के मास्टर प्लान के तहत अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दो नए कैंपस निर्माण से भी 26 हजार से अधिक छात्रों को दाखिला मिल सकेगा.


यह भी पढ़ें: Delhi: दुल्हन को लेकर लौट रही गाड़ी को किन्नरों ने ग्रीन सिग्नल पर रोका, फिर क्या हुआ?