Delhi Opposition Leader Atishi: आम आदमी पार्टी ने पूर्व सीएम आतिशी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बना दिया है. वहीं अब इस पर आतिशी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि हम जनता के मुद्दों को सदन में पूरी ताकत से उठाएंगे.
आतिशी ने एक्स हैंडल पर लिखा, दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक दल की नेता की जिम्मेदारी सौंपने के लिए 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और विधायक दल का आभार. दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका सौंपी है और हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में यह सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी सरकार दिल्लीवालों से किए अपने सभी वादे पूरे करे.
'बीजेपी से वादे पूरे करवाएंगे'उन्होंने आगे लिखा, "चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को प्रतिमाह ढाई हजार रुपये देने की गारंटी दी थी. हम बीजेपी सरकार से यह वादा जरूर पूरा करवायेंगे. आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को सदन में पूरी ताकत से उठाएगी. दिल्ली और दिल्लीवालों के हक की लड़ाई जारी रहेगी."
अरविंद केजरीवाल ने दी बधाईवहीं आतिशी को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी मुबारकबाद दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मैं आतिशी को सदन में आम आदमी पार्टी का नेता चुने जाने पर बधाई देता हूं. आप दिल्ली की जनता के हित में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी."
ये भी पढ़ें
AAP का बड़ा ऐलान, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी आतिशी