Atishi On Power Cut: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर राजधानी में बिजली कटौती के मामले को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. आतिशी ने दावा किया कि एक ओर दिल्ली की भाजपा सरकार और उसके बिजली मंत्री दावा कर रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में बिजली कटौती नहीं हो रही है. जबकि वो खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर लोगों से बातचीत कर भाजपा के इस झूठे दावे को एक्सपोज़ कर रही हैं.
आतिशी ने विश्वास नगर विधानसभा के मधु विहार क्षेत्र का दौरा किया और बिजली कटौती से परेशान लोगों से बातचीत की. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश की राजधानी में बिजली देने में पूरी तरह फेल हो चुकी है. 'आप' सरकार में 24 घंटे बिजली देने वाला शहर अब घंटों-घंटों के पावर कट से जूझ रहा है.''
विश्वास नगर में लोग बिजली कटौती से बेहाल- आतिशी
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आगे कहा, "विश्वास नगर में लोग बिजली कटौती से बेहाल हैं. यहां रोजाना घंटों के पावर कट लग रहे है, एक दिन में कई-कई बार पावर कट लग रहे है. इससे दुकानों का कामकाज ठप हो गया है. लाइट न होने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है और इस तपती गर्मी में बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं.'' उन्होंने ये भी कहा कि जब अभी गर्मियों की शुरुआत ही हुई है, रोज़ाना घंटों बिजली कट रही है. तो मई-जून में बिजली का क्या ही हाल होगा.
क्या दिल्ली में रोजाना जा रही बिजली?
आतिशी ने कहा, ''बातचीत के दौरान एक आटा-चक्की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति ने कहा कि पिछले कुछ समय से उनके एरिया में घंटों बिजली चली जाती है, ऐसा पिछले 10 सालों में नहीं होता था. पहले न के बराबर बिजली जाती थी लेकिन अब रोजाना बिजली का जाना आम हो गया है. इस कारण दुकान का काम ठप हो जाता है और परिवार चलाने में दिक्कत होती है.''
बिजली कटौती के कारण बच्चों की पढ़ाई में दिक्कतें!
आम आदमी पार्टी की नेता ने बताया, ''वहां मौजूद लोगों ने कहा कि भाजपा ने बनी बनाई व्यवस्था को चौपट कर दिया. इस गर्मी में रोजाना 2-3 घंटे बिजली जा रही है. हमनें ये दिन देखने के लिए भाजपा को वोट नहीं दिया था." नेता प्रतिपक्ष आतिशी से बातचीत के दौरान लोगों ने साझा किया, "बिजली कटौती के कारण बच्चों की पढ़ाई के बहुत दिक्कतें हो रही है. अंधेरे और गर्मी में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है."
'दिल्ली के लोग इन्वर्टर खरीदने को मजबूर'
आतिशी ने आगे कहा, ''लोगों ने उनसे ये साझा किया कि 2015 के बाद ऐसा दौर आया जब दिल्ली में बिजली जाना बंद हो गई. मई-जून की तपती गर्मी में भी 24 घंटे बिजली आती थी. तब हमनें अपने घरों के इन्वर्टर हटा दिए. लेकिन पिछले 2 महीने में बिजली कटौती से ऐसा हाल हो गया है कि हम इन्वर्टर खरीदने को मजबूर हैं."