Delhi News: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले चार राज्यों में हुए विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में शानदार जीत हांसिल की है. चुनाव आयोग ने कल रविवार को चारों राज्यों विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा की. जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है, वहीं तेलंगाना कांग्रेस के खाते में गया. भाजपा की इस जीत से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल है.


मोदी के नेतृत्व, नड्डा-शाह के सांगठनिक कौशल का नतीजा 


राजधानी दिल्ली में इस जीत का जम कर जश्न मनाया गया. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड जीत पर जश्न मनाया गया. नार्थ एवेन्यू में कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देते और लड्डू खिलाते नजर आए. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल सांगठनिक कौशल और प्रेरणादायी मार्गदर्शन सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और संघर्ष का परिणाम है.


2024 में भी बीजेपी मिलेगी प्रचंड जीत: अनुराग ठाकुर


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बीजेपी की इस प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासोन्मुखी राजनीति को दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में निर्णायक जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा पर चुनाव-दर-चुनाव जनता के बढ़ते विश्वास का परिचायक है. ठाकुर ने कहा, 'यह जीत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठन कौशल और अनगिनत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण की है, जिन्होंने अपना दिन-रात जनता के बीच बिताया और भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया. सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इन परिणामों से एक बात स्पष्ट है कि देश में सिर्फ एक ही गारंटी चलती है और वो है मोदी की गारंटी. यह परिणाम इस बात का भी संकेत है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी.


 कांग्रेस के नकारात्मक अभियान को जनता ने किया खारिज: वीरेंद्र सचदेवा


भाजपा की इस शानदार जीत पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि देश के हृदय प्रदेशों की जनता ने कांग्रेस पार्टी के नकारात्मक अभियान को पूरी तरह से खारिज कर दिया. कांग्रेस ही नहीं पूरे विपक्ष ने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभियान चलाया था लेकिन छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के लोगों ने मोदी गारंटी पर भरोसा जताया है. इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, चुनाव नतीजों में भाजपा की जीत के साथ एक अच्छा संकेत यह है की तीन राज्यों के लोगों ने अरविंद केजरीवाल की गंदी राजनीति को खारिज कर दिया है. यही वजह है कि उनके लगभग सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.


लोगों को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा: बिधूड़ी


दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि चार में से तीन राज्यों की जनता ने भाजपा को जिताकर दिखा दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की विश्वसनीयता सर्वोपरि है. बिधूड़ी ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता ने 2024 के लोकसभा चुनावो का नतीजा अभी से दे दिया है. इन नतीजों से साफ हो गया है कि इस बार लोकसभा चुनावों में भाजपा 2019 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी. बिधूड़ी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा है कि उनके शानदार नेतृत्व और मार्गदर्शन में भाजपा की लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है.