Greater NOIDA: ग्रेटर नोएडा के अंसल प्लाजा मॉल (Ansal Plaza Mall) के एक रेस्टोरेंट में ऑर्डर सर्व करने में हुई देरी के बाद तीन युवकों ने एक कर्मचारी के साथ बुरी तरह मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वीडियो में नजर आए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. तीनों गिरफ्तार युवक स्थानीय निवासी हैं. 

कहां और कब हुई घटना

यह घटना अंसल माल के ज्यूक रेस्टोरेंट में बुधवार रात हुई. बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे के करीब दादरी के कटहेरा के रहने वाले तीन युवक परवेज, मनोज व क्रिस सिंह खाना खाने रेस्टोरेंट पर पहुंचे थे. तीनों ने चिकन बिरयानी आर्डर की थी. आर्डर आने में थोड़ा विलंब होने और चिकन में मनपसंद पीस नहीं देने पर परवेज उत्तेजित हो गया. उसने आर्डर आने से पहले ही रेस्टोरेंट कर्मचारी अल्ताफ की गर्दन पकड़ कर उसको पीटना शुरू कर दिया. अल्ताफ को पीटते हुए आरोपी युवक लिफ्ट तक ले गए और वहां भी उसके साथ मारपीट की. वहां और लोगों को जुटता देख तीनों युवक वहां से फरार हो गए. लेकिन यह पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

पुलिस ने क्या कार्रवाई की

वहां मौजूद भीड़ ने किसी तरह पीड़ित को आरोपित के कब्जे से मुक्त कराया. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी में नजर आए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. तीनों आरोपी दादरी थानाक्षेत्र के कोट गांव और कटहेड़ा गांव के रहने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें

Mainpuri By-Election: अखिलेश यादव को मिलेगी परिवार से चुनौती? UP BJP अध्यक्ष मिली नेताजी की बहू, सियासी हलचल तेज