Arvind Kejriwal Arrest News: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सियासी दलों की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं. दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी से केंद्र की मंशा पर संदेह पैदा होता है.

अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा कि अदालत ने क्या फैसला लिया है या नहीं. यह एक ज्यूडिशियल प्रोसेस है. लेकिन, कांग्रेस ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाया है. उनकी गिरफ्तारी से पता चलता है कि सरकार चुनाव में सभी को समान अवसर देना नहीं चाहती है.

गिरफ्तारी की टाइमिंग पर संदेह- अरविंदर सिंह लवली

अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी ने कल भी कहा था कि ये गिरफ्तारी की जो टाइमिंग है, ये कहीं न कही संदेह पैदा करती है. जिस तरह से देश में चुनाव की घोषणा हो चुकी है और कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज कर दिए जाते हैं. हेमंत सोरेन को उठा लिया जाता है. अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है. ये सारी चीजें इस बात की ओर संकेत करती है कि सरकार विपक्ष को चुनाव में लेवल प्लेइंग फील्ड नहीं देना चाहती है. मैं समझता हूं ये किसी भी तरीके से लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.''

केजरीवाल के वकील ने किया रिमांड का विरोध

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (21 मार्च) रात को ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ईडी की रिमांड की मांग का विरोध किया है.

ये भी पढ़ें:

Arvind Kejriwal Arrested: सीएम केजरीवाल के परिवार से मिले मुख्यमंत्री मान, बोले- 'अगर पैसा ही कमाना होता तो...'