Arvind Kejriwal on Farm Laws Repeal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की सरकार की घोषणा का स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन विवादित कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जान गंवाने वाले किसानों की "शहादत" अमर रहेगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की कि केंद्र ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है.
'तो नहीं जातीं इतनी जानें'केजरीवाल ने ट्वीट किया, "आज प्रकाश दिवस पर कितनी बड़ी खुशखबरी मिली. तीनों कानून रद्द. 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मेरे देश के किसानों को मेरा नमन."
'किसानों के परिवार से माफी मांगे सरकार'इसके अलावा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी कृषि कानून वापस लेने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, "सरकार को उन तमाम किसान परिवारों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने इस आंदोलन की वजह से अपनी जान गंवाई. भाजपा के यही लोग थे जिन्होंने किसानों को आतंकवादी बताया था. सरकार का किसानों के साथ एक साल तक ऐसा व्यवहार करना गलत था."
ये भी पढ़ें
Farm Law: तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर क्या बोले Navjot Singh Sidhu? जानें