Delhi Politics: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली आपराधिक घटनाओं को लेकर आप और बीजेपी के बीच पिछले कुछ दिनों से जुबानी जंग जारी है. जहां आप दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर तीखा प्रहार करती है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब में अपराधिक घटना के सामने आते ही बीजेपी भगवंत मान सरकार पर हमला बोलने नहीं चूकती है. ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Continues below advertisement

दरअसल, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट कर कहा कि, 'दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है. पंजाब में सबसे खराब कानून व्यवस्था है. दिल्ली दंगों के आरोपी कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. शायद अपने उपमुख्यमंत्री को जेल से निकालने के लिए ये(अरविंद केजरीवाल) चाहते हैं कि कानून व्यवस्था इनके हाथ में हो.'

हरीश खुराना ने भी AAP को घेरावहीं इससे पहले भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के प्रवक्ता हरीश खुराना ने पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली के सीएम पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी अगर आपको फुरसत मिले तो जरा इस पर भी ज्ञान दे दीजिए उन्होंने एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के आधार पर पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए लिखा है कि यह आज ही की रिपोर्ट है. आप से पंजाब संभल नहीं रहा और ज्ञान दे रहे हो दिल्ली पर.' 

यह भी पढ़ेंः Delhi Power Tariff Hike: दिल्ली में एग्रीमेंट कॉस्ट 10 साल के लिए तय, फिर क्यों बढ़े बिजली के दाम, AAP ने खुद बताई बड़ी वजह