Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर पहले बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधा. उसके बाद नागलोई में दो पीड़ितों के घर जाकर उनसे मिलने का ऐलान किया. ये वो पीड़ित थे जिन्हें रंगदारी की कॉल आई और फिर शॉप के बाहर फायरिंग हुई और रंगदारी की चिट्ठी फेंकी गई.

अरविंद केजरीवाल के साथ हाल ही में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बने रघुविन्द्र शौकीन भी मौजूद थे, जिन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर ट्वीट कर कहा कि आज बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल को रोकने की कोशिश की लेकिन वह रुकने वाले नहीं है, वह दिल्ली की जनता के लिए लड़ते रहेंगे.

अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लियाअरविंद केजरीवाल जैसे ही पीड़ित के घर के बाहर पहुंचे. वहां पहले से मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता ने केजरीवाल विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए. हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर खड़े बीजेपी कार्यकर्ता ने केजरीवाल की गाड़ी को चारो तरफ से घेर लिया और केजरीवाल विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए. हालांकि मौके पर भारी तादाद में मौजूद दिल्ली पुलिस के जवानों ने किसी तरह से केजरीवाल को पीड़ित के घर तक पहुंचाया.

'बीजेपी अपने गुंडों को भेजकर मुझे रोक नहीं पाएगी'जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे हम आवाज उठाते रहेंगे, बीजेपी अपने गुंडों को भेजकर मुझे रोक नहीं पाएंगे. हालांकि अरविंद केजरीवाल ज्यादा देर नहीं रुके और फौरन वहां से निकल गए क्यों की बीजेपी कार्यकर्ता लगातार हंगामा और नारेबाजी करते रहे जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें वहां से जल्दी निकाल दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi: प्रदूषण से बचने के लिए घर से नहीं निकल रहे तो हो जाइए सावधान! AIIMS के डॉक्टरों ने दी ये सलाह