Arvind Kejriwal Reply to EC: 'यमुना के पानी में जहर' वाले बयान पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि तत्थों के आधार पर ये बयान दिया. अपने जवाब में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कानून या आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा से दूषित पानी मिला.  

हरियाणा को उचित निर्देश दें- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग से निवेदन है कि वह हरियाणा को उचित निर्देश दें ताकि दिल्ली के लोगों को सही मात्रा में साफ पानी उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने 31 बिंदुओं में विस्तार से अपना जवाब चुनाव आयोग को भेजा है. 

दिल्ली के प्लांट हरियाणा के पानी के ट्रीटमेंट में असमर्थ- केजरीवाल

अपने जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली को यमुना से रॉ वाटर मिलता है. हाल ही में जो रॉ वाटर दिल्ली से रिसीव किया है लोगों के स्वास्थ के लिए बहुत ही जहरीला है. उन्होंने कहा कि रॉ पानी में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट इसे प्रोसेस करने में असमर्थ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के विषाक्त तत्व की वजह से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता में कभी आ गई है जिससे दिल्ली में ट्रीट किए हुए पानी की कमी हो गई है.

अमोनिया से होने वाले खतरे का भी किया जिक्र

आप के संयोजक ने कहा कि अगर इस तरह का पानी इंसान पीए तो उसे गंभीर स्वास्थ चुनौती झेलनी पड़ सकती है. उन्होंने स्वास्थ्य पर अमोनिया से होने वाले प्रभाव का भी जिक्र किया. इसमें लीवल और किडनी पर होने पर असर को भी अपने जवाब में शामिल किया. इसके साथ ही कहा कि हाई अमोनिया से शिशु मृत्यु दर का जोखिम होता है.

अरविंद केजरीवाल का दावा, 'हरियाणा के CM नायब सैनी ने यमुना का पानी पीया और वहीं थूक दिया'