Arvind Kejriwal Released From Tihar Jail: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए. इसके बाद उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था न मैं जल्दी आऊंगा, आ गया. देश को तानाशाही से बचाना है.


सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के बीच उन्हें शुक्रवार (10 मई) को 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी. उन्हें दो जून को सरेंडर करना होगा. कोर्ट का ये फैसला आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए संजीवनी जैसा है.


सीएम केजरीवाल ने किया अभिवादन


तिहाड़ जेल से निकलते वक्त कार में सवार अरविंद केजरीवाल ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''140 करोड़ लोगों को तानाशाही लड़ना होगा. देश को तानाशाही से बचाना है. कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेट के हनुमान मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. कल एक बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.''






इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'जेल के ताले टूट गए, अरविंद केजरीवाल छूट गए' के नारे लगाए. सीएम केजरीवाल ने कहा, "सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद में मैं सब लोगों के बीच में हूं. मैं आप सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. देश भर के करोड़ों-करोड़ों लोगों ने अपना आशीर्वाद मुझे भेजा. मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.''


सीएम अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के बाद 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. 


बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय होने पर साक्षी मलिक की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोलीं?