Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर भारतीय जनता पार्टी के नेता व राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) शुक्रवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल एक-दो दिनों में अपने विधायकों की बैठक बुलाने जा रहे हैं. विधायकों की बैठक में वे अपना इस्तीफा देंगे। वे मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी धर्म पत्नी का नाम आगे रखेंगे. उसके बाद वे ईडी के सामने पेश होंगे. वे जानते हैं कि जब वे पेश होंगे, तो वो ED के इतने पुख्ता सबूतों को नकार नहीं पाएंगे? 


बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता ने मुझे बताया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी पहले अपनी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे और फिर ED के पास जाएंगे! खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले केजरीवाल जी सत्ता के मोह के चलते किसी भी हद तक गिर सकते हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनी ट्रेल से संबंधित ईडी के सवालों का जवाब उनके पास नहीं है. उन्हें पता है कि इस मामले में फंसना तय है. 


 






ED ने पांचवीं बार जारी किया था समन


बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को पांचवीं बार समन जारी कर दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ में शामिल होने को कहा है. पहले की तरह वह आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दिल्ली के सीएम के इस रुख पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल समन को गैरकानूनी बता रहे हैं. सवाल यह उठता है कि क्या समन सही है? यह अवैध है तो वह अदालत में क्यों नहीं गए और इसे रद्द क्यों नहीं कराया? खुद को विक्टिम दिखाकर कब तक काम चलाएंगे. 


Delhi AAP नेताओं को हिरासत में लेने पर आतिशी का केंद्र पर हमला, पूछा- BJP इतनी डरी क्यों है?