Arvind Kejriwal News Latest: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग चरम पर है. सभी दलों के नेता अपनी पार्टी की चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे पर बढ़ चढ़कर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच 'क्रिसमस' डे के अवसर पर दिल्ली के मतदाताओं के बीच पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 'सेंटा अवतार' में नजर आए.
दरअसल, क्रिसमस के दिन अरविंद केजरीवाल का सभी के सामने 'सेंटा अवतार' में सामने आना चौंकाने वाला है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने एक्स पोस्ट पर कुछ सेकेंड का एक वीडियो सभी से साझा किया है. इस वीडियो में आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल 'सेंटा के लिबास' में दिखाई दे रहे हैं.
BJP-Congress के लिए सरप्राइज हिट
आप की ओर से जारी इस वीडियो की खासियत यह है कि पार्टी के नेताओं ने न केवल अरविंद केजरीवाल को क्रिसमस पर रोचक अंदाज में सभी को बधाई देते हुए दिखाया है बल्कि पार्टी के सभी एजेंडे को इसके जरिए सामने लाने का काम पार्टी के नेताओं ने किया है. केजरीवाल का यह तरीका बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को सरप्राइज करने वाला है.
'क्रिसमस' पर केजरीवाल का अनोखा उपहार
सेंटा अवतार में अरविंद केजरीवाल फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं के लिए फ्री डीटीसी बस सेवा, फ्री स्वास्थ्य सुविधा, संजीवनी स्कीम और दिल्ली सीएम महिला सम्मान योजना को दिल्ली वालों को क्रिसमस पर बतौर गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं. वीडियो के जरिए मतदाताओं को उन्होंने साफ संदेश दिया है कि अगर आप के पक्ष में मतदान किया तो जनहितैषी सभी योजनाएं आगे भी जारी रहेंगी. ऐसा न करने पर बीजेपी इसे बंद कर देगी.