Delhi News: यूपी के अयोध्या की तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना का दौरा आज सुबह से ही जारी है. इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप सरकार की ओर से आयोजित रामलीला देखने के बाद कहा कि हमने आज प्रभु श्री राम जी की आराधना कर देश व दिल्ली की समृद्धि, शांति एवं विकास के लिए प्रार्थना की. हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेकर हमेशा सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए. रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर ही हम दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे हैं.


दिल्ली के सीएम ने पोस्ट एक्स में लिखा है कि राम राज्य की अवधारणा और आदर्श से प्रेरणा लेकर हमारी कोशिश है कि दिल्ली में भी सभी को बेहतर सुविधा मिले. इस सोच का ही परिणाम है कि हमारी सरकार इस कोशिश में जुटी है कि दिल्ली में कोई भूखा नहीं सोये. हर गरीब को सरकारी राशन मिले. दिल्ली के बेघरों के लिए आप सरकार ने नाइट शेल्टर बनवाए हैं. हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए राजधानी के सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाया गया है. दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति को अच्छा और मुफ्त इलाज उपलब्ध है. सभी को स्वच्छ पेयजल मुहैय कराए जा रहे हैं. 



राम राज्य बड़ी चीज, हम लोग छोटी चीज


सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक इसी तरह महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर मुहिम जारी है. हमारी सरकार इस प्रयास में जुटी है कि सबको बराबरी का हक मिले. भगवान राम के सोच से प्रेरित होकर ही हम दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम राज्य बड़ी चीज है. हम लोग छोटी चीज हैं. बता दें कि पिछले तीन दिनों से दिल्ली सरकार की ओर से रामलीला का मंचन जारी है. इससे पहले आप के सभी विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था. आज आप नेता पूरी दिल्ली में भगवान राम की शोभायात्रा निकालेंगे.


Ram Mandir Opening: आज दिल्ली में हो सकता है 15 हजार करोड़ का कारोबार, सीटीआई का दावा