Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को राजधानी के पश्चिम विहार स्थित अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड लर्निंग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी साजिश हमें काम करने से नहीं रोक पाएगी. आज पश्चिम विहार में स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन है. यहां ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ में बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा मिलेगी.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने छात्रों और उनके अभिभावकों से कहा कि प्राइवेट स्कूल की शानदार बिल्डिंग होती है, लेकिन सरकारी स्कूल का भवन वैसा नहीं होता, जिससे बच्चों में हीन भावना पैदा होती थी. अब सरकारी स्कूल का बच्चा भी अपने स्कूल को देख कर फख्र करेगा. 



बेहतर शिक्षा देना पुण्य का काम


उन्होंने कहा कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से अच्छा, पुण्य का काम और कोई नहीं हो सकता. हमारी नीयत थी, इसलिए हमने शिक्षा पर काम किया. दिल्ली सरकार का बजट शिक्षा में सुधार पर लगा दिया. आते ही हमने दिल्ली में शिक्षा का बजट बढ़ाया. पहले साल में हमने 10 हजार करोड़ का बजट कर दिया. 


 




MLA के बेटे भी सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं 


पूरे देश का केंद्र सरकार का बजट आया है जिसमे शिक्षा और स्वास्थ के लिए मात्र 4 प्रतिश का बजट दिया गया है. हम 40 प्रतिशत हिस्सा अपने बजट का शिक्षा स्वास्थ पर लगाते हैं. हमारे कई MLA ऐसे हैं जिन्होंने प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे अपने बच्चों को अपने एरिया के सरकारी स्कूलों को एडमिशन कराया है.


ED Raid: आतिशी के आरोपों को ED ने निराधार बताया, AAP के नेताओं पर लीगल एक्शन संभव- सूत्र