इजराइल पर ईरान के हमलों के बीच अरविंद केजरीवाल बोले, 'मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि...'
Arvind Kejriwal News: इजराइल पर ईरान के हमलों के बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि इन देशों में हालात जल्द सुधरेंगे और विश्व में शांति स्थापित होगी.
Iran Israel War: इजराइल और ईरान में युद्ध जैसी स्थिति बनी है. एक तरफ मंगलवार (1 अक्टूबर) को ईरान ने ताबड़तोड़ इजराइल पर मिसाइलें दागी. अब इजराइल ने धमकी देते हुए कहा है कि वो हमलों का करारा जवाब देगा. दोनों देशों में तनाव ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है.
इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से अपील की है कि जो लोग प्रभावित देशों से आने को इच्छुक हैं, उन्हें वापस लाया जाए.
मैं आशा करता हूं कि शांति स्थापित होगी- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ''इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी है. भारत के कई परिवार चिंतित हैं क्योंकि उनके परिवार के लोग इन देशों में काम कर रहे हैं.''
इज़राइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी है। भारत के कई परिवार चिंतित हैं क्योंकि उनके परिवार के लोग इन देशों में काम कर रहे हैं। मैं भारत सरकार से विनम्र निवेदन करता हूँ कि वहाँ रहने वाले जो भी भारतीय वापस आना चाहें, उन्हें जल्द से जल्द मिशन मोड में वापस लाने की व्यवस्था…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2024
पूर्व सीएम ने कहा, ''मैं भारत सरकार से विनम्र निवेदन करता हूं कि वहां रहने वाले जो भी भारतीय वापस आना चाहें, उन्हें जल्द से जल्द मिशन मोड में वापस लाने की व्यवस्था करें. मैं आशा करता हूँ कि इन देशों में हालात जल्द सुधरेंगे और विश्व में शांति स्थापित होगी.''
ईरान ने क्या कहा?
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल पर हमलों के बाद ईरान ने कहा कि उसने हिजबुल्ला नेता और हमास अधिकारी की हत्या का बदला लेने के लिए दर्जनों मिसाइलें दागीं हैं. वहीं इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि ईरानी मिसाइल हमले के बाद बहुत कम लोग घायल हुए हैं.
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बढ़ाया रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल