Delhi News: दिल्ली में लंबे आरसे से केंद्र सरकार और बीजेपी का हमला झेल रहे सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब गुजरात सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ताजा रणनीति के तहत रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान व पार्टी के अन्य नेता गुजरात पहुंच रहे हैं. गुजरात पहुंचने के बाद दिल्ली और पंजाब के सीएम गुजरात में पार्टी नेता चैतर वसावा के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. वहां पर स्थानीय लोगों से मिलेंगे और प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों को लेकर जनता से बातचीत करेंगे. उसके बाद जेल में वसावा और उनकी पत्नी से मिलेंगे. 


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस बारे में अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि चैतर वसावा एक बेहद लोकप्रिय आदिवासी नेता हैं. उन्हें और उनकी पत्नी को बीजेपी की गुजरात सरकार ने एक फर्जी केस में कई दिनों से जेल में डाला हुआ है. आज, मैं और भगवंत मान जी गुजरात जा रहे हैं. उनके इलाके में लोगों से मिलेंगे और कल हम उनसे जेल में मिलने जाएंगे.


चैतर वसावा और उनकी पत्नी को फंसाना बीजेपी की साजिश


बता दें कि अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय गुजरात यात्रा पर आज वहां पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो गुजरात आम आदमी पार्टी के विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे. साथ ही चैतर वसावा के विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा करेंगे. उसके बाद वो चैतर वसावा और उनकी पत्नी से जेल में मुलाकात करेंगे. चैतर वसावा और उनकी पत्नी इस समय एक मामले में जेल में हैं. आप नेताओं का कहना है कि गुजरात सरकार ने आप नेताओं को परेशान करने के मकसद से उनपर फर्जी मुकदमा दायर कर उन्हें फंसाया है. यह बीजेपी की आप को कमजोर करने की साजिश है. 


Delhi Schools Holiday: पांचवीं क्लास तक के स्कूल अगले पांच दिन तक रहेंगे बंद, कोल्ड वेव को देखते हुए लिया गया फैसला