Arvind Kejriwal On ED: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के एक्शन के बीच कहा कि कोर्ट जवाब मांगेगा, तो हम जवाब देंगे. सीएम केजरीवाल को ईडी दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए पांच समन जारी कर चुकी है. हालांकि वो पेश नहीं हुए. इसके खिलाफ ईडी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने जवाब दिया है.


अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच से नोटिस मिलने पर कहा कि कल अधिकारियों से नौटंकी कराई गई, बीजेपी वालों ने कल पूरी दिल्ली पुलिस की बेज्जती करा दी.


क्राइम ब्रांच के नोटिस पर सीएम केजरीवाल का निशाना


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''इस तरह की नौटंकी से कुछ नहीं होने वाला. बीजेपी वालों को हमारी तरह देश के विकास के लिए काम करना चाहिए.''


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली पुलिस के नोटिस में प्राथमिकी का कोई जिक्र नहीं है, इस तरह के नाटक से देश आगे नहीं बढ़ेगा.


दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची थी. पुलिस इस आरोप के संबंध में जांच कर रही है, जिसमें AAP ने कहा है कि बीजेपी उनके विधायकों को 'खरीदने' का प्रयास कर रही है.


क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी के आवास पर भी पहुंची थी.


झारखंड में हलचल पर अरविंद केजरीवाल का बयान


उन्होंने कहा ''झारखंड में बीजेपी वाले ED के माध्यम से सरकार गिराना चाह रहे थे, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए. उनकी पूरी कोशिश थी की सरकार को गिरा दिया जाए. मगर वह उसमें कामयाब नहीं हो पाए.''


सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसे तो कोई भी सरकार को गिरा सकता है. CM को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है. देश में तानाशाही चल रही है.


मनीष सिसोदिया को कोर्ट से मिली राहत, हफ्ते में एक बार बीमार पत्नी से मिल सकेंगे