Delhi Government: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगाने की चर्चा पर दिए गए बयान के जवाब में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी सरकार जेल से नहीं चलाई जाएगी.' दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का यह बयान आम आदमी पार्टी के नेताओं के उन बयानों के जवाब में आई है, जिसमें जिसमें उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे.


दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं. आज उनकी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी भी है. दिल्ली के सीएम की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई मौकों पर केजरीवाल के इस्तीफे से इनकार किया है. आप (AAP) नेताओं का दावा है कि वह जेल के अंदर से अपनी सरकार चलाएंगे.


दिल्ली में पता चला इस कहावत का अर्थ


‘टाइम्स नाउ समिट’ में एक सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के एलजी ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी.’’ सक्सेना ने परोक्ष रूप से आप सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, 'बच्चों के रूप में हम सभी ने 'लोहे के चने चबाना' जैसी एक कहावत सुनी है। दिल्ली आने के बाद मुझे वास्तव में इस कहावत का अर्थ पता चला।’’


एलजी वीके सक्सेना ने कहा, ‘‘इस शहर में कोई भी काम करवाना 'लोहे के चने चबाने' जैसा लगता है। आप जो भी करने की कोशिश करते हैं, कुछ ताकतें होती हैं जो उस काम को रोकने में अपनी पूरी ताकत झोंक देती हैं. अगर आप किसी भी तरह उस काम को सफलतापूर्वक पूरा कर पाते हैं, तो ये ताकतें श्रेय लेने की कोशिश करती हैं.”


Arvind Kejriwal: 'दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगता है तो यह राजनीतिक प्रतिशोध का मामला होगा', आतिशी का बयान