दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का पोलिंग पूथ बदल गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन दोनों नेताओं के घर का पता बदल गया है. नई दिल्ली से आप उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार श्रीमंत माधवराव सिंधिया मार्ग पर स्थित लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल वोट डालेगा. जंगपुरा से आप उम्मीदवार सिसोदिया भी यहीं वोट डालेंगे. कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार और दिल्ली की सीएम आतिशी बी-ब्लॉक कालकाजी स्थित एमसीडी प्रतिभा स्कूल में वोट डालेंगीं.

सौरभ भारद्वाज कहां डालेंगे वोट?

ग्रेटर कैलाश से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज चिराग दिल्ली के एमसीडी प्राइमरी स्कूल (को-एड), शकुर बस्ती से आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन सरस्वती विहार में निगम प्रतिभा विद्यालय, कालकाजी सीट से बीजेपी के कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी तुकलकाबाद में एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल और नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा मौलाना आजाद रोड स्थित मिनिस्ट्री और हेल्थ निर्माण भवन के रिस्पेशन रूम में वोट डालेंगे. 

मनोज तिवारी यहां करेंगे वोट

इसके अलावा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी C-1 ब्लॉक यमुना विहार स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल-1, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव समयपुर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज इंपीरियल होटल जनपथ के पास फ्रीमेसन हॉल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा जीटी रोड शाहदरा स्थित गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कांग्रेस नेता उदित राज बुद्ध विहार फेस-2 स्थित प्रिंस पब्लिक स्कूल में अपना-अपना वोट डालेंगे.

अवध ओझा कहां करेंगे मतदान?

वहीं AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2 तुखमीरपुर बूथ के वोटर हैं. उनका परिवार यहां वोट डालेगा. मुस्तफाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट दयालपुर स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल में वोट डालेंगे. करावल नगर से बीजेपी के कैंडिडेट कपिल मिश्रा B-5 ब्लॉक यमुना विहार स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल, पटपड़गंज से आप के उम्मीदवार अवध ओझा वेस्ट विनोद नगर ब्लॉक-E स्थित राजकीय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मुस्तफाबाद से आप उम्मीदवार आदिल अहमद खान ओल्ड मुस्तफाबाद स्थित एबीएस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वोट डालेंगे.

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'सूत्रों से पता चला है कि EVM के जरिए...'