Sanjay Singh Statement On Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने गुरुवार को तिहाड़ जेल में गैंगवार की घटना सामने आने के बाद कहा कि वहां जेल में हत्या भी हो चुकी है. तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. जब हम कहते हैं कि, "अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जान को खतरा है तो कोई यकीन नहीं करता है. ये शातिर और खतरनाक लोग हैं. मौका पाकर ऐसी घटना को अंजाम दे सकते हैं". 


दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. एक अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था. तभी से वह तिहाड़ जेल में हैं. अब तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बीच धारदार चीज से मारपीट होने और चार अपराधियों के घायल होने पर संजय सिंह दिल्ली के सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर ये बयान दिया है.


उन्होंने कहा, "पिछले 10 वर्ष में भारत के लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की गई. लोकतंत्र को खत्म करने के लिए कैसे-कैसे ऑपरेशन लोटस चल रहा है. यह ऑपरेशन सूरत से चला है. पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव खत्म करना चाहती है." मैं, जनता से कहना चाहता हूं कि यह आपका लास्ट चुनाव है. सूरत में सारे कैंडिडेट का पर्चा खाली हो गया.






 


लोकसभा चुनाव के बाद सिर्फ खाली दिखावे के लिए संविधान होगा, जो नागुपर आरएसएस का संविधान होगा. यह सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है.


यह देश का लास्ट चुनाव है - संजय सिंह


मैं, जनता से कहना चाहता हूं की यह आपका लास्ट चुनाव है. सूरत में सारे कैंडिडेट का पर्चा खाली हो गया. खाली दिखावे के लिए संविधान होगा, जो नागुपर आरएसएस का संविधान होगा. यह सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है.


चंडीगढ़ में क्या हुआ था?


संजय सिंह का कहना है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में किस तरह लोकतंत्र की हत्या हुई, ये सभी ने देखा. बीजेपी रंगे हाथ पकड़ी गई थी. पिछले 10 वर्ष में भारत के लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की गई है. सर्वोच्च अदालत का एक फैसला जिसने पूरे हिन्दुस्तान को जागया, वो चंडीगढ़ मेयर का चुनाव था, जिसमें बीजेपी का पर्दाफाश हुआ था.


Tihar Jail Delhi: दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगवार, धारदार हथियार से हमला, चार घायल