Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच हलचल तेज हो गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिलने पर आज आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव से जुड़े सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. अरविंद केजरीवाल के वकीलों के मुताबिक़ रिहाई का आदेश सुप्रीम कोर्ट से सीधा तिहाड़ जेल पहुंचेगा. सभी नेता सीएम केजरीवाल का भव्य स्वागत करेंगे.


सीएम केजरीवाल के आज ही जेल से बाहर आने की उम्मीद जताई जा रही है. दिल्ली और पंजाब में वोटिंग से पहले सीएम केजरीवाल को जमानत मिलना पार्टी के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. सीएम केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा. दिल्ली में 25 मई तो वहीं पंजाब में 1 जून को वोटिंग होगी. हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी एक सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. हरियाणा में भी 25 मई को वोटिंग होगी. 


इससे पहले आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से बाहर आए थे. संजय सिंह जेल से बाहर आते ही चुनावी तैयारियों में जुट गए. अब सीएम केजरीवाल के बाहर आने के बाद पार्टी की चुनावी रणनीति की धार तेज होगी. 


दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वो तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं. आज कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद सीएम केजरीवाल के बाहर निकलने की उम्मीद पार्टी को है.


सीएम केजरीवाल 50 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे. इस दौरान वो चुनाव प्रचार भी कर पाएंगे. आम आदमी पार्टी ने अभी तक जितने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, उसमें सीएम केजरीवाल का नाम है. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. 


Arvind Kejriwal News: सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर राघव चड्ढा बोले- 'देशवासी की आंखें...'