दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. 28 मार्च तक अब वो ईडी की रिमांड पर रहेंगे. कोर्ट से ईडी ने दस दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड दी है. सीएम केजरीवाल की होली ईडी के रिमांड में बीतेगी. दिल्ली की मंत्री ने कहा कि बीजेपी की तानाशाही को पूरा देश देख रहा है. इस देश में लोकतंत्र की हत्या करने के हर प्रयास का लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

आतिशी ने कहा, "हम कोर्ट के इस फैसले से सम्मानपूर्वक असहमति दर्ज करते हैं. हम विनम्रतापूर्वक कहना चाहेंगे कि हम कोर्ट के इस फैसले से पूरी तरह असहमत हैं. आज के लिए दिन में पीएमएलए एक ऐसा कानून है जिसके तहत बेल मिलना लगभग असंभव है.ठ

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "एक के बाद एक विपक्ष के सारे नेताओं के खिलाफ ईडी के माध्यम से पीएमएलए में केस दर्ज कराए जाते हैं. बीजेपी ईडी के माध्यम से चुनाव को जीतना चाहती है. ईडी के पीछे छिपकर बीजेपी चुनाव लड़ना चाहती है. बीजेपी का मीडिया सेल ईडी द्वारा जमा की गई रिमांड एप्लीकेशन को सारे मीडिया चैनल को भेजता है. बीजेपी ईडी की प्रेस रिलीज को इश्यू कर रहा है."

मंत्री आतिशी ने आगे कहा, "जो ईडी का सारा कैसे बना है. ऐसे गवाहों के बयान पर ईडी का केस बना है, जिन्हें डरा धमाकर लिया गया है. इसका प्रमुख उदाहरण राघव मगुंटा है. 16 सिंतबर को वो बयान देने हैं कि वो अरुण पिल्लई, दिनेश अरोड़ा, विजय नायर को नहीं जानते, आम आदमी पार्टी के किसी नेता को नहीं जानते.  10 फरवरी को राघव मगुंटा को गिरफ्तार कर लिया जाता है. उन पर दवाब बनाया जाता है."

आप नेता ने ये भी कहा, "कुछ दिनों बाद राघव मगुंटा अपना बयान बदल लेते हैं कि हमने 25 करोड़ रुपये दिए. 27 जुलाई को बयान बदलते हैं. 10 अगस्त को राघव मगुंडा एप्लीकेशन डालते हैं कि मेरी पीठ में दर्द हो रहा है, आप मुझे बेल दीजिए. ईडी उस बेल का कोई विरोध नहीं करती."

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में PM आवास घेरेगी AAP, ये है पूरा प्लान