Arvind Kejriwal News Live Updates: सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका HC से खारिज, बेल के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को सीएम ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.
एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 05 Aug 2024 03:07 PM
बैकग्राउंड
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली. दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल...More
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली. दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को सोमवार (5 अगस्त) को खारिज कर दी जिसमें उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने कहा कि जमानत के लिए अरविंद केजरीवाल निचली अदालत का रुख कर सकते हैं.सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 26 जून को गिरफ्तार किया था. आबकारी नीति मामले में सबसे पहले ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस मामले में निचली अदालत ने 20 जून को उन्हें जमानत दी थी. हालांकि, हाई कोर्ट ने अगले ही दिन उनकी रिहाई पर रोक लगा दी.ईडी की गिरफ्तारी के मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को अंतरिम जमानत दी. सीबीआई की गिरफ्तारी की वजह से उनकी रिहाई नहीं हो सकी.आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजनीतिक साजिश की वजह से अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Arvind Kejriwal News Live Updates: सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अरविंद केजरीवाल
हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अब सीएम केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. सीबीआई की गिरफ्तारी और बेल को लेकर अब वो सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. ईडी केस में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी.