Arvind Kejriwal Bail News: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत दे दी थी. कोर्ट की ओर से जारी विस्तृत आदेश में यह लिखा गया है कि मौजूदा परिदृश्य से अदालत का ध्यान इस ओर गया है कि जांच एसेंजी पूर्वाग्रह के बिना काम नहीं कर रही है. अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर हमला बोला है. 

संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए. संजय सिंह ने आदेश का एक हिस्सा 'एक्स' पर शेयर  करते हुए लिखा, ''इस आदेश को पढ़ने के बाद मोदी और BJP पूरी तरह खामोश होकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी  से माफी मांगनी चाहिए. कोर्ट ने अपने आदेश में ED की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. कोर्ट ने आदेश में लिखा है कि ED इस मामले में पक्षपाती रवैये से काम कर रही है.''

निचली अदालत ने अपने आदेश में कही यह बातदरअसल, कोर्ट के आदेश में एक जगह लिखा गया है, ''यही परिदृश्य अदालत को जांच एजेंसी के खिलाफ यह निष्कर्ष निकालने के लिए बाध्य करता है कि यह पूर्वाग्रह के बिना कार्रवाई नहीं कर रही है.'' बता दें कि अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में ईडी ने कहा कि निचली अदालत ने हमें बात रखने का अवसर नहीं दिया है.

ईडी की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू की. हाईकोर्ट ने कहा कि सुनवाई पूरी होने तक केजरीवाल की जमानत पर रोक लगी रहेगी. सीएम केजरीवाल को निचली अदालत के आदेश के बाद आज ही तिहाड़ से रिहा किया जाना था. ईडी की ओर हाईकोर्ट का रुख करने पर भी संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा, ''मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नहीं आया, आदेश की कॉपी भी नहीं मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुंच गई?''

ये भी पढ़ें- Delhi Rains: दिल्ली और गुरुग्राम में झमाझम बारिश, हीटवेव से मिली राहत