Delhi News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से देश में सियासत तेज हो गई है. एक तरफ जहां विपक्षी दल बीजेपी को घेर रहे है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रही है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज पार्टी नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे. वहां वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया.


AAP नेताओं का शहीदी पार्क में प्रदर्शन
वहीं AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आज तीसरे दिन भी आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया. दिल्ली के शहीदी पार्क में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर शहीदी पार्क में AAP नेता धरना प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद पार्क में पुष्पांजलि अर्पित की.  


28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेजे गए केजरीवाल
आपको बता दें कि शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया. 


केजरीवाल की पत्नी ने जारी किया वीडियो बयान
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से गिरफ्तारी के बाद देश के नाम एक चिट्ठी लिखी गई. जिससे केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पढ़कर सुनाया. इस दौरान सुनीता केजरीवाल भावुक दिखाई दी. उन्होंने केजरीवाल के बयान को पढ़ते हुए कहा कि बीजेपी वालों सो नफरत नहीं करना वो भी अपने भाई-बहन है. मैं अंदर रहूं या बाहर हमेशा देश की सेवा करता रहूंगा.


यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की पत्नी का भावुक बयान, 'बीजेपी वालों से भी नफरत नहीं करना, वो...'