Arvind Kejriwal on Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत बुधवार (5 फरवरी) को हो गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दिल्ली की जनता से बड़ी अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है."
अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, "आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें. गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी."
अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षितनई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं. उन्हें दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनौती दे रहे हैं. बीजेपी ने प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को तो कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है. आज सभी की किस्मत का फैसला मतदान पेटी में बंद हो जाएगा. 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा होगी.
मनीष सिसोदिया ने जताई जीत की उम्मीदआम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की जीत का भरोसा जताया है. मतदान से पहले कालकाजी के दर्शन करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाएगी और वह खुद जंगपुरा सीट से चुनाव जीतेंगे.
70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारजानकारी के लिए बता दें कि बुधवार (5 फरवरी) को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान हो रहा है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य स्थानीय दलों और निर्दलीयों को मिलाकर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के लिए दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा बूथ बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट का बड़ा ऐलान, 'चुनाव जीते तो मुस्तफाबाद का नाम बदलकर...'