Delhi News: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) परिसर में देश विरोधी नारों और पोस्टर (Anti National Poster) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. जेएनयू (JNU) प्रशासन के एक अधिकारी ने 'देश-विरोधी' नारों की घटनाओं की जांच के लिए जल्द ही एक समिति गठित करने के संकेत दिए हैं. ‘स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज’ की इमारत की दीवार पर लिखे 'भारत के कब्जे वाला कश्मीर', 'फ्री कश्मीर' और 'भगवा जलेगा' जैसे नारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के एक दिन बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.


फिलहाल, जेएनयू के दीवारों पर देश विरोधी नारों वाले पोस्टर को प्रशासन के आदेश पर रंग-रोगन करा दिया गया है. जेएनयू के रेक्टर सतीश चंद्र गारकोटी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, 'हम अपने मुख्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और सुझावों के आधार पर इस मुद्दे से निपटने के लिए कदम उठाए जाएंगे.'


विवेकानंद की प्रतिमा को खराब करने का हुआ था प्रयास


सतीश चंद्र गरकोटी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में बार-बार होने वाले 'राष्ट्र-विरोधी' नारों की घटनाओं की जांच करने के लिए एक समिति गठित करने की योजना बनाई है. पिछले साल दिसंबर में विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विद्यालय की दीवारों पर जातिवादी गालियां, “ब्राह्मण कैंपस छोड़ो” और “ब्राह्मण-बनिया, हम आपके लिए आ रहे हैं! हम बदला लेंगे” जैसे नारे लिखे हुए मिले थे. 


विवादत पोस्टर नई बात नहीं


नवंबर 2019 में जेएनयू परिसर में स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा को विरूपित कर दिया गया था. इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर कुलपति कार्यालय की दीवारों को रंग दिया था और परिसर के अंदर 'भारत विरोधी' नारे लगाए गए जिससे विवाद पैदा हो गया था.


ABVP ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


देश विरोध पोस्टर को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने हाल ही में विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर ऐसी घटनाओं पर चिंता जाहिर की है. एबीवीपी ने इस मामले को लेकर जेएनयू प्रशासन को एक ज्ञान दिया है. ज्ञापन के जरिए छात्र संगठन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने में विफल रहने के लिए मुख्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की एबीवीपी ने मांग की है.


यह भी पढ़ें: Delhi के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में भ्रष्टाचार का आरोप, आतिशी ने ​दिए जांच के आदेश, CVO को लिखी चिट्ठी