Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो लगातार अपनी यात्रियों को सुखद और सुलभ यात्रा की सुविधा देने के लिए प्रयासरत रहती है. इस कड़ी में दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को मेट्रो कार्ड रिचार्ज के लिए एक और आसान विकल्प देने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की है.
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, एयरटेल भारत की एकमात्र लाभदायक मल्टी-सेगमेंट फिनटेक है. जो बड़े पैमाने पर बैंकिंग लाइसेंस के साथ काम कर रही है. दिल्ली मेट्रो और एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ये नई पहल डिजिटल लेन-देन सेवाओं को हर भारतीय के दरवाजे तक ले जाकर सरकार के डिजिटल इंडिया में योगदान करने पर केंद्रित है.
तेज और सुरक्षित होगा लेनदेनये नई सुविधा मेट्रो यात्रियों के लिए काफी सुगम होगी, जो उन्हें मोबाइल फोन से एक और विश्वशनीय माध्यम द्वारा मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने का विकल्प देगा. इससे किया गया लेनदेन पूरी तरह से सुरक्षित होगा, और कार्ड या नेट बैंकिंग की जानकारी सिर्फ एक ही बार सेव करने की जरूरत होगी. इसके द्वारा रिचार्ज करना काफी तेज और आसान होगा.
रीचार्ज के बाद, एड वैल्यू मशीन पर करना होगा सिंक दिल्ली मेट्रो कार्ड के उपयोगकर्ता तीन आसान स्टेप में कार्ड को रिचार्ज कर पाएंगे. इसके लिए एयरटेल थैंक्स एप के रिचार्ज ऑप्शन में मेट्रो रिचार्ज को चुनना होगा. उसके बाद, DMRC स्मार्ट कार्ड का नंबर और फिर एमाउंट डाल कर पेमेंट करना होगा. इसके बाद इस्तेमाल से पहले, मेट्रो स्टेशन पर लगे एड वैल्यू मशीन पर स्मार्ट कार्ड पर टैप कर कार्ड को सिंक करना होगा.
DMRC यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कर रहा पहलहाल के दिनों में डीएमआरसी ने यात्रियों को लंबी लाईनों से बचाने और स्टेशनों पर लगने वाले समय को कम करने के लिए स्मार्ट कार्डों के आसान टॉप अप/टोकन की बिक्री की सुविधा के लिए कई अन्य पहलें शुरू की हैं. इसमें टीवीएम के माध्यम से स्मार्ट कार्ड टॉप अप का विकल्प, अन्य बैंकों के साथ मेट्रो कॉम्बो कार्ड लॉन्च करना, स्टेशनों पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड लेनदेन की सुविधा, dmrcsmartcard.com का उपयोग कर नेट बैंकिंग और मोबाइल ई-वॉलेट आदि के माध्यम से रीचार्ज शामिल हैं.
Gurugram News: नाईट क्लब में चल रहा था ड्रग्स का काला धंधा, पुलिस ने 288 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR