Okhla Seat Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में चर्चा के केंद्र में रही ओखला सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की है. यह उनकी लगातार तीसरी जीत है. उन्होंने 23639 वोटों से बीजेपी के मनीष चौधरी को हराया. दो बार के विधायक खान को 88943 और चौधरी को 65304 वोट मिले. 

यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी पूरे दमखम से चुनाव लड़ी. AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान को 39558 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान यहां चौथे स्थान पर रही. उन्हें 12739 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. 

दिल्ली दंगों के आरोपी हैं शिफा उर रहमान

शिफा उर रहमान दिल्ली दंगों के आरोपी हैं और इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट ने कस्टडी परोल दी थी. इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी सहित एआईएमआईएम नेताओं के साथ ओखला में कई रोड शो किए थे. 

2020 में मिले थे एक लाख से अधिक वोट

2020 के चुनाव में अमानतुल्लाह खान को 130,367 वोट मिले थे. तब बीजेपी के उम्मीदवार ब्रह्म सिंह को 58,540 वोट मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी को 5,123 वोट मिले. 

इससे पहले 2015 में अमानतुल्लाह खान को 104,271 वोट मिले थे. बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 39,739  और आसिफ मोहम्मद खान को 20,135 वोट मिले थे.  2013 में इस सीट से आसिफ मोहम्मद खान ने जीत दर्ज की थी.

दिल्ली में बीजेपी की बड़ी जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. वहीं आप को 22 सीटें मिली है. आप पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में थी. ये हार उसके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वहीं कांग्रेस लगातार तीन बार से दिल्ली विधानसभा चुनाव में खाता खोलने में भी नाकामयाब रह रही है. दिल्ली में बीजेपी 26 सालों तक सत्ता से बाहर रही. अब वो प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

सत्ता गई, खुद भी हारे, अब आगे क्या करेंगे अरविंद केजरीवाल? खुद बताया अपना प्लान