Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. इससे पहले कांग्रेस ने उम्मीद जताई है कि उसका प्रदर्शन पिछले दो चुनावों से बेहतर होगा. कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि मैंने मां से मांगा है कि आपके पास लोग अपनी पीड़ा लेकर आते हैं, मुझे बस जरिया बना दो. पार्टी ने खूब मेहनत की है. अब दिल्ली की जनता जो आदेश देगी उसे सर आंखो पर लेकर आगे बढ़ेंगे.
कांग्रेस को उम्मीद थी कि वो लड़ाई में आएगी और किंगमेकर बनेगी. हालांकि एग्जिट पोल ने पार्टी को झटका दिया है.
अलका लांबा का मुकाबला कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी से है. यहां बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है. सीएम आतिशी शुरुआती रुझान में पीछे चल रही हैं. बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी आतिशी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
साढ़े आठ बजे तक के पोस्टल बैलेट के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 21 सीटों पर आगे है. दो सीटों पर कांग्रेस आगे है. वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दो सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. अभी तक दो सीटों के ही आँकड़े सामने आए हैं.