Shoaib Jamai On Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजधानी में लगभग 1200 झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. इस कार्रवाई के खिलाफ AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

हिंदू हो या मुस्लिम सबके घर तोड़ दिए गए- शोएब जमईउन्होंने पोस्ट कर लिखा, "दिल्ली में हर तरफ बुलडोजर का एक्शन चल रहा है. गरीबों का आशियाना हर रोज उजाड़ा जा रहा है. 30-40 साल से दिल्ली में रह रहे परिवार भी सुरक्षित नहीं."

उन्होंने आगे सवाल किया, "हिंदू हो या मुस्लिम सबके घर तोड़ दिए गए. क्या बीजेपी को दिल्ली में इसलिए जनता ने जिताया था. बुलडोजर पर लगाम कब लगेगा?"

दिल्ली बुलडोजर कार्रवाई पर रेखा गुप्ता का बयानबता दें कि इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर आधारित है और इसमें सरकार की कोई सीधी भूमिका नहीं है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कहा कि अधिकारी कोर्ट के निर्देशों की अनदेखी नहीं कर सकते और जहां तक संभव है, विस्थापित लोगों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया गया है.

उन्होंने बताया कि कोर्ट ने मानसून से पहले नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों के आसपास के अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे, जिससे बरसात के मौसम में जल निकासी बाधित न हो.

गौरतलब है कि जहां भी यह ध्वस्तीकरण किया जा रहा है, वहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की जा रही है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. स्थानीय लोग, जिनके घर टूटे हैं, वे इस कार्रवाई को लेकर निराश और आक्रोशित हैं.