AIIMS Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती की जाएगी. AIIMS के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 3055 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. एलिजिबल कैंडीडेट इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन सभी पोस्ट के लिए भर्तियां नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) के जरिए की जाएगी. केंडीडेट इन पोस्ट के लिए 5 मई तक अप्लाई कर सकते हैं.


इतने पदों पर होगी भर्ती
AIIMS द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक AIIMS दिल्ली में कुल 3,055 नर्सिंग ऑफिसर के पोस्ट के लिए भर्ती की जानी है.


एम्स नर्सिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडीडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडीडेट की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के कैंडीडेट को छूट दी गई है.


ऑनलाइन माध्यम से होगी परीक्षा
एम्स नर्सिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर होगा. यह ऑनलाइन परीक्षा 3 जून 2023 को आयोजित की जाएगी.


हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी
नर्सिंग ऑफिसर के पोस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 9,300 से लेकर 34,800 रुपये मिलेंगे.


यहां करें आवेदन
आपको पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर Recruitments के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET 2023) पर क्लिक कर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां अपनी जानकारी भरने के बाद फॉर्म जमा करना होगा.


यहां भी निकली भर्ती
इसके साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बठिंडा ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए डायरेक्ट इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को नीचे बताए गए पते पर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचना होगा. उम्मीदवार जानकारी के लिए आधिकारिक साइट aiimsbathinda.edu.in चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- ​AIIMS में नौकरी पाने का शानदार मौका, डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, इतनी मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI