अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार (22 अगस्त) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाक़ात की. इस दौरान छात्रों की ओर से यू-स्पेशल बस सेवा को फिर से शुरू करने के फैसले पर मुख्यमंत्री का आभार जताया गया. एबीवीपी ने कहा कि इस पहल से छात्रों का आना-जाना अधिक किफायती और सुरक्षित होगा.

मेट्रो रियायती पास की रखी मांग

बैठक में एबीवीपी-डूसू ने मुख्यमंत्री से छात्रों के लिए रियायती मेट्रो पास की भी मांग रखी. प्रतिनिधियों का कहना था कि प्रतिदिन हजारों छात्र दिल्ली मेट्रो का उपयोग करते हैं, ऐसे में सस्ती दरों पर पास मिलने से उनका आर्थिक बोझ कम होगा और समय पर कॉलेज पहुंचना आसान होगा.

बस रूट को लेकर दिए सुझाव

एबीवीपी ने मुख्यमंत्री को यू-स्पेशल बस सेवा के विभिन्न मार्गों को लेकर सुझाव भी सौंपे.

  • उत्तरी परिसर: कश्मीरी गेट से पटेल चेस्ट होते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस तक.
  • दक्षिणी परिसर: ग्रेटर कैलाश से श्री अरबिंदो मार्ग होते हुए मोतीलाल नेहरू कॉलेज तक.
  • अंतर-परिसर मार्ग: नॉर्थ कैंपस से रिंग रोड होते हुए साउथ कैंपस और दौलत राम कॉलेज से जेएनयू तक.

इसके अलावा राजौरी गार्डन, मोती नगर, जामिया, पंजाबी बाग़ और नजफ़गढ़ जैसे प्रमुख मार्गों को भी सेवा से जोड़ने की मांग रखी गई, जिससे राजधानी कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, अदिति महाविद्यालय समेत कई संस्थानों के छात्रों को सुविधा मिल सके.

सुरक्षित और आधुनिक सुविधा की मांग

एबीवीपी ने बस सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई सुझाव दिए. इनमें सुबह 7 से 11 और शाम 3 से 7 बजे तक बसों की आवृत्ति बढ़ाना, फीडबैक और रियल टाइम ट्रैकिंग सुविधा उपलब्ध कराना, बसों में कैमरे लगाना और बस स्टॉप पर सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती शामिल है.

सीएम रेखा गुप्ता को सौंपा ज्ञापन

संगठन का कहना है कि इन कदमों से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और उनकी यात्रा और अधिक सुगम बनेगी. एबीवीपी ने इस मुद्दे पर मेट्रो अधिकारियों से मुलाकात के दौरान जुटाई जानकारी के आधार पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. छात्रों के मुताबिक, यदि मेट्रो पास रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाता है, तो हजारों स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी और उनकी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना आसान होगा.

यू-स्पेशल बस सेवा से छात्रों को राहत

एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा, ''यू-स्पेशल बस सेवा उन छात्रों के लिए बड़ी राहत है, जिनके कॉलेजों तक मेट्रो की उचित सुविधा उपलब्ध नहीं है. स्वामी श्रद्धानंद, अदिति और भगिनी निवेदिता महाविद्यालय जैसे संस्थानों के छात्र-छात्राएं अब समय पर कॉलेज पहुंच पाएंगे और पढ़ाई पर बेहतर ध्यान दे सकेंगे.''

वहीं, एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा, ''यह पहल न केवल दिल्ली यूनिवर्सिटी बल्कि जेएनयू और जामिया जैसे अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए भी लाभकारी है. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को स्वीकार कर छात्रहित में सराहनीय कदम उठाया है. उन्हें विश्वास है कि मेट्रो पास पर भी उनका निर्णय छात्रों के पक्ष में होगा.