ABP Shikhar Sammelan: आम आदमी पार्टी, एलजी और बीजेपी पर आरोप लगाती आई है कि वे दिल्ली में उसे काम नहीं करने देती. इस पर एबीपी शिखर सम्मेलन में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ''शराब नीति बनाकर एक के साथ एक फ्री दी तो अधिकारी आड़े नहीं आए. शीशमहल बनाया तब अधिकारी आड़े नहीं आए. कहा जाता है कि नियत हो तो नीयति बदल देते हैं. काम करने की नियत ही नहीं होगी तो क्या होगा.''
बांसुरी ने आप के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें उसने कहा था कि बीजेपी ने उसकी घोषणाओं की कॉपी की है. बांसुरी ने कहा, ''कॉपी नहीं है. कुछ चीजें कॉमन हो सकती है. मोदी जी का संकल्प से सिद्धि का ट्रैक रिकॉर्ड है और केजरीवाल जी तो सार्वजनिक तौर पर हुंकार भरते हैं कि तीन वादे किए थे पूरे नहीं कर पाए.''
दिल्ली की व्यवस्था जर्जर है- बांसुरी
बांसुरी ने चुनाव के मुद्दे गिनाते हुए कहा कि पहला मुद्दा सिविक एमेनिटिज का है जो जर्जर हालत हो रही है चरमरा गई है. नई दिल्ली ससंदीय क्षेत्र राजेंद्र नगर आता है. स्थानीय निवासी विधायक से गुहार लगाते रहे नालों की सफाई कर दीजिए लेकिन सफाई नहीं हुई. यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
बांसुरी ने गिनाया चुनावी मुद्दा
सांसद बांसुरी ने कहा कि दूसरा मुद्दा यह है कि ऐसा कोई महकमा नहीं कि आप की सरकार ने उसे स्पर्श किया हो और वहां घोटाला ना किया हो. शराब घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, दवाई घोटाला और फर्जी मरीज का घोटाला लंबी फेहरिस्त बनती है. इन्होंने जन कल्याण के लिए कुछ नहीं किया. बांसुरी ने तीसरे मुद्दे की बात करते हुए कहा कि आप ने पंजाब में 1000 रुपये महिलाओं को देने का वादा किया था. महिलाएं अब तक खाते में पैसे मिलने के लिए तरस रही हैं. दिल्ली में सीएम आतिशी मार्च में घोषणा करती हैं कि अक्टूबर तक महिला सम्मान का पैसा आएगा और अब दोबारा उसी योजना का फिर से रजिस्ट्रेशन करा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Exclusive: 'लैला मजनू की तरह...', अरविंद केजरीवाल का बीजेपी और कांग्रेस पर तंज