Neha Singh Rathore on Kashmir Terror Attack: कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर नेहा सिंह राठौर ने एक बयान जारी किया, जिसमें सरकार पर सवाल खड़े किए थे. नेहा राठौर के इस वीडियो को पाकिस्तान में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया और ऐसा दावा किया गया कि भारत में अब मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठ रही है. इसपर कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटना पर ऐसी राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
सोशल मीडिया फेम नेहा सिंह राठौर जो सरकार से अपने बेबाक सवाल पूछने के लिए जानी जाती हैं, इस बार देश वासियों के गुस्से का शिकार हो रही हैं. यही नहीं, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इसका विरोध किया है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने X पर शेयर किए पोस्ट में लिखा, 'दुर्भाग्यपूर्ण! सभी भारतीयों को कथात्मक युद्ध से निपटने में बुद्धि और विवेक के साथ भाग लेना चाहिए! कुछ घटनाक्रमों में राजनीति को अलग रखना चाहिए.'
दरअसल, पहलगाम हमले के बाद से पूरे देश में लोगों के मन में पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ खून खौल रहा है. नेता-अभिनेता सभी सोशल मीडिया के जरिए या बयान देकर इस हमले का विरोध कर रहे हैं. वहीं, नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस हमले पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कह दिया कि पीएम मोदी इस मुद्दे को बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट के लिए इस्तेमाल करेंगे. पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया.
पाकिस्तान ने शेयर किया नेहा सिंह राठौर का वीडियो
नेहा सिंह राठौर का वीडियो पीटीआई प्रमोशन के नाम की आईडी से शेयर किया गया. पाकिस्तान के इस सोशल मीडिया पेज ने गलत दावा करते हुए लिख दिया, 'इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया.'
क्या था नेहा सिंह राठौर का बयान?नेहा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉम X पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कहा, ''एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए. लोग कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल नहीं करो तो किस बात पर सवाल करूं? आतंकवादी हमले में देश के लोग मारे जा रहे हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूं? नरेंद्र मोदी की सरकार में ये हमला हुआ तो जिन्ना और नेहरू जी से सवाल पूछा जाए? अब 2-4 दिनों की बात है, फिर रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डाली जाएगी और अंधभक्त इसके रील्स शेयर करेंगे.''
इसे पाकिस्तान के शेयर करने का बाद लोगों में नेहा के खिलाफ जमकर गुस्सा फूट रहा है. कुछ लोग नेहा से अपील कर रहे हैं कि देश के मामलों में कम से कम ऐसी भाषा का प्रयोग ना करें. वहीं कुछ का मानना है कि इसे पाकिस्तान देश में फूट डालने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. तो वहीं कुछ का मानना है कि इस संवेदनशील समय में नेहा सिंह अपने फायदे के लिए ऐसी बयानबाजी कर रही हैं.