Delhi News: दिल्ली पुलिस आप के विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश कर रही है. उनपर मकोका की तलवार लटक रही है. इस बीच आप की ओर से कहा गया है कि बीजेपी की पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए ये सारी भूमिका रच रही है. आप को बदनाम करने का काम कर रही है. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने अमानतुल्लाह खान द्वारा दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी गई चिट्ठी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

प्रियंका ने कहा, ''जिस आरोपी को पुलिस पकड़ने गई थी उसके बारे में बताया जा रहा है कि वो आरोपी बेल पर है. जब वो कागज़ पुलिस को दिखाए गए तो पुलिस ने हड़बड़ाहट में उल्टा अमानत के खिलाफ़ केस बनाने की कोशिश की है. ये BJP का पुराना पैटर्न रहा है. अपनी एजेंसियों के दुरुपयोग करने का. पुलिस अगर सीरियस है तो उन्हें यह पता करना चाहिए कि अरविंद केजरीवाल पर किन लोगों ने पथराव किया था. वह कौन लोग थे उनके खिलाफ़ जांच करे.''

सवाल पुलिस से करें, आप से नहीं- प्रियंका कक्कड़

अमानत ख़ुद पुलिस के पास क्यों नहीं चले जाते? इस पर प्रियंका ने कहा कि फ़र्ज़ी केस बनाते रहेंगे. अमानत ने चिट्ठी लिखकर बता दिया कि वो कहां हैं. उन्होंने ये भी बता दिया कि जिसको पुलिस ढूंढ रही थी वो बेल पर है. सवाल BJP और पुलिस पर होना चाहिए. आम आदमी पार्टी पर नहीं.

बीजेपी बताए पंजाब में उसका क्या अस्तित्व - प्रियंका कक्कड़

BJP का आरोप है कि AAP नेता अमानत को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर प्रियंका ने कहा कि उनको कहानी बनाने का बहुत शौक है. आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं.  बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि आप का अस्तित्व खतरे में है. इस पर आप प्रवक्ता ने कहा कि ''BJP का पंजाब में क्या अस्तित्व है. BJP की ये पुरानी स्ट्रैटजी है उसको ये बंद कर देना चाहिए. उनको पॉज़िटिव दिशा में देश और देशवासियों के लिए काम करना चाहिए. वो पहले अपना घर संभालें. BJP वाले पंजाब में हमारी चिंता न करें. हमारी वहां पर प्रचंड बहुमत है.''

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कैसा रहा मुसलमानों का वोटिंग पैटर्न, आंकड़ों से समझें