Arvind Kejriwal Latest News: दिल्ली की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है. इस बार विवाद की जड़ एक तस्वीर बनी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोलते हुए पूछा है कि अरविंद केजरीवाल की तस्वीर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के साथ बीच में क्यों लगी है?

बीजेपी की ओर से अरविंद केजरीवाल के तस्वीरों को मुद्दा बनाने के मसले पर पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया. आप नेताओं का कहना है कि केजरीवाल हमेशा अंबेडकर और भगत सिंह के विचारों से प्रेरित रहे हैं. 

असल मुद्दों पर बात करे बीजेपी 

आप का कहना है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है, लेकिन बीजेपी असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें कर रही है. वहीं, आप का कहना है कि बीजेपी को असली मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी और दिल्ली की सफाई पर बात करनी चाहिए, लेकिन वह सिर्फ बेकार के मुद्दे उठा रही है.

क्या अंबेडकर और भगत सिंह से बड़े हैं केजरीवाल?  

दरअसल, बीजेपी ने सुनीता केजरीवाल की फोटो ट्वीट को लेकर है कि. इस फोटो में तीन तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों में बाबा साहेब अंबेडकर, शहीद भगत सिंह और दोनों के बीच में खुद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. इसे लेकर बीजेपी ने सवाल उठाया कि क्या केजरीवाल खुद को इन महान विभूतियों से बड़ा मानते हैं? 

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ‘महाठग’ और ‘शराब के ठेकेदार’ बताते हुए हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का असली चरित्र भी यही है. 

विवाद की जड़ क्या है?

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने अपने दफ्तर से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं. इस मुद्दे पर आप विधायकों ने सदन में हंगामा भी किया. इसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए यह नया विवाद खड़ा कर दिया.

यह कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली की राजनीति में इस तरह के विवाद सामने आए हैं. इससे पहले भी केजरीवाल सरकार पर शराब नीति को लेकर बीजेपी हमलावर रही है. बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी खुद को महापुरुषों के बराबर रखने की कोशिश कर रही है, जो गलत है. 

अमानतुल्लाह खान के लिए आज का दिन अहम, राउज एवेन्यू कोर्ट का जमानत अर्जी पर आ सकता है फैसला