Prithviraj Chavan on Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केवल दिल्ली में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी उत्सकुता है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के तीसरी बार जीतने की संभावना प्रबल है. इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी की भी प्रतिक्रिया आई है. 

आम आदमी पार्टी नेता प्रियंका कक्कड़ ने पृथ्वीराज चव्हाण के 'अरविंद केजरीवाल की जीत' वाले बयान पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है, "मैं पृथ्वीराज चव्हाण को धन्यवाद करती हूं. उन्होंने सच को स्वीकारा है. दिल्ली में चुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है, ये सबको पता है."

पृथ्वीराज चव्हाण ने जताई थी आप-कांग्रेस गठबंधन की इच्छामहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''दिल्ली का विधानसभा चुनाव बेहद अहम चुनाव है. मैं समझता हूं वहां अरविंद केजरीवाल जीत जाएंगे. कांग्रेस भी वहां चुनावी मैदान में है और चुनाव लड़ेगी. मेरा मानना है कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होता तो बेहतर होता, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा.''

पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रियावहीं, पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और आप चुनाव लड़ने का ढोंग कर रहे हैं. यह इनकी नूरा कुश्ती है. यह लड़ाई सीधी बीजेपी और आप के बीच है. कांग्रेस का वरिष्ठ नेता अगर यह कह रहा है तो कांग्रेस ने यह मान लिया है कि उनका जनाधार खत्म हो चुका है. कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है, इसलिए उनके नेता भी मानते हैं कि कांग्रेस मैदान में कहीं है ही नहीं."

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने का 'फैक्टर 18', समझें आंकड़ों का चौंकाने वाला गणित