AAP Protest Against LG VK Saxena: ​दिल्ली विधानसभा तीन दिवसीय सत्र का पहला दिन आज हंगामे की भेंट चढ़ गया. आप विधायकों ने सदन से लेकर सड़क तक उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. आप के विधायक आक्सीजन सिलेंडर लेकर सदन में पहुंचे. इतना ही नहीं, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थागित होने के बाद आप विधायकों ने विधानसभा के बाहर भी एलजी के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके विरोध में नारे लगाए. विरोध प्रदर्शन में खुद सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. 


कहने का मतलब यह है कि सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर उपराज्यपाल के खिलाफ विरोध मार्च में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उतर गए. उन्होंने आरोप लगाया है कि एलजी शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड नहीं जाने देना चाहते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उपराज्यपाल स्वतंत्र फैसला नहीं ले सकते। 


इससे पहले दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जहां एक ओर बीजेपी विधायक दिल्ली में प्रदूषण को मुद्दा बनाकर केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश की तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने उपराल्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आप विधायकों ने सदन में हंगामा करने के साथ विधानसभा के बाहर भी हाथों में पोस्टर लेकर एलजी के खिलाफ मार्च निकाला. आप विधायकों ने एलजी से शिक्षकों को ट्रेनिंग नहीं करने देने का आरोप लगाया. 


एलजी के खिलाफ सड़क पर उतरे आप नेता 
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर लंबे अरसे से सियासी तकरार जारी है. उसका असर आज विधानसभा सत्र के पहले दिन भी देखने मिला. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ हंगामे के बीच स्पीकर राम निवास गोयल को सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी, लेकिन यह विवाद यही तक सीमित नहीं रहा. विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सीएम मुख्यमंत्री सहित आप नेताओं ने सड़कों पर भी मोर्चा खोल दिया है. 


 यह भी पढ़ें:   Delhi Assembly Updates: दिल्ली विधानसभा में हंगामेदार रहा पहला दिन, AAP-BJP विधायकों के बीच हुई नोंक-झोंक, LG पर लगाए गंभीर आरोप