Delhi News: BJP के सांसदों द्वारा नेम प्लेट पर तुगलक लेन की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखने पर आप सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. संजय सिंह ने कहा कि ये अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन करना चाहते हैं तो मैं दो सवाल करना चाहता हूं, पहली बात ये कि जो मुग़ल क्रूर शासक थे उनके नाम के सारे नेम प्लेट बदलना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, बदल दीजिए.  लेकिन मुग़ल शासक शाहजहां ने जो ताजमहल बनाया उसको दिखाने के लिए पीएण नरेंद्र मोदी ओबामा को, ट्रंप को और ट्रूडो जैसे लोगों को भेजते हैं.

संजय सिंह ने कहा, ''ताजमहल भी चलकर तोड़ देते हैं. फिर जो लाल क़िला है इसे भी शाहजहां ने बनाया है जो मुग़ल शासक था. प्रधानमंत्री जी वहां से हर साल भाषण देते हैं. उसको भी तोड़ना चाहिए. चलते है फावड़ा लेकर. उसको तोड़ देते हैं. मुझे लगता है कि मुग़ल जितने क्रूर शासक हैं उन पर चर्चा होनी चाहिए अगर आपको यह सब काम करना है तो करिए."

अंग्रेजों पर क्यों कुछ नहीं कहते - संजय सिंह

उन्होंने आगे कहा, ''हमारा देश कई सालों तक अंग्रेजों का ग़ुलाम रहा. अंग्रेजों जिनसे आज़ादी के लिए हमारे क्रांतिकारी लड़े और अपनी जान तक दे दी.  अगर हिम्मत है तो BJP वालों से मैं कहूंगा कि जो सामने लेडी हार्डिंग अस्पताल बना हुआ है. वह किसके नाम पर है? वह लॉर्ड हार्डिंग जो वायसराय था, इस देश का उसकी पत्नी के नाम पर बना है. उसे भी हटा दीजिए.''

आप सांसद ने कहा, ''ये लोग अंग्रेजों के शासन काल की क्यों बात नहीं करते . क्योंकि जब अंग्रेजों के शासन काल की बात करेंगे तो आपको RSS की ग़द्दारी की बात भी करनी पड़ेगी, तब आपको बताना होगा कि RSS के लोगों ने BJP के पुरखों ने हमारे देश के क्रांतिकारियों के साथ ग़द्दारी करने का काम किया. इनका इतिहास रहा है इन्होंने भारत के तिरंगे झंडे को भी अशुभ कहा है. ''

संभल के सीओ को लेकर कह दी यह बात

संभल के CO अनुज चौधरी के बयान पर संजय सिंह ने कहा, ''वह लफंटर टाइप का CO है. रोज आप उसका बयान लेकर उसे हाइलाइट करते हैं. यह सब लोग गुलाम हैं. कल को सरकार बदलेगी तो दूसरी भाषा बोलने लगेंगे. किस मुसलमान ने कहा कि होली के दिन हम डिस्टर्ब करेंगे. उनके मौलाना तो कह रहे हैं कि जो जुमे की नमाज़ है तो आप घर पर करें.  बाहर हिंदू भाइयों के त्योहार को डिस्टर्ब न करिए. लेकिन ये महाबली CO, जिसे आप दिखाते रहते हो इससे आप लोगों को बचना चाहिए.''

ये भी पढ़ें- दिल्ली के LG ने मेधा पाटकर की याचिका का किया विरोध, साकेत कोर्ट ने फैसला रख लिया सुरक्षित