Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक ये विधायक चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने से नाराज थे और अन्य दलों के संपर्क में थे. वहीं अब इन नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद आप के अन्य विधायकों ने बड़ा दावा किया है.
दरअसल, तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने कहा, "मुझे भी बाकी पार्टियों से प्रलोभन मिले कि आप छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए, लेकिन में पहले भी, आज भी और आगे भी आम आदमी पार्टी में रहूंगा. बता दें कि इस चुनाव में दिलीप पांडेय का भी टिकट काटा गया है.
बीजेपी ने मुझसे भी किया संपर्क- AAP विधायकइसके अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा ने दावा किया है कि दूसरे दलों ने उनसे भी संपर्क किया गया था. ऋतुराज झा ने कहा, "मुझे भी लगातार बीजेपी से कॉल आ रहे थे की बीजेपी ज्वाइन कर लो और आम आदमी पार्टी छोड़ दो, लेकिन हर आदमी बिकाऊ नहीं होता. हमारे कुछ साथियों ने आज इस्तीफा दिया है. उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा. सभी को विधायक अरविंद केजरीवाल ने बनाया था. बता दें कि ऋतुराज झा किराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और इनका भी पार्टी ने टिकट काटा है.
आप विधायकों के इस्तीफे पर क्या बोली बीजेपी?वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों के इस्तीफे पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "पहले उनके दो दलित नेताओं ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी दलितों के खिलाफ है. अब उनकी पार्टी में भ्रष्टाचार से तंग आकर आज सात विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. इससे पता चलता है कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है, बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.
AAP के इन विधायकों ने दिया इस्तीफा
भावना गौड़, पालम नरेश यादव, महरौलीराजेश ऋषि, जनकपुरीमदन लाल, कस्तूरबा नगर रोहित महरौलिया, त्रिलोकपुरीबी एस जून, बिज़वासनपवन शर्मा, आदर्श नगर
ये भी पढ़ें
दिल्ली चुनाव में सीटों पर लेकर अरविंद केजरीवाल का चौंकाने वाला दावा, '...पार भी हो सकती हैं'