Delhi News: मकोका केस में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 13 दिसंबर तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान की 10 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी. हालांकि कोर्ट ने केवल सात दिनों की हिरासत दी है.

Continues below advertisement

उत्तम नगर के विधायक नरेश  बालियान को पहले 30 नवंबर को जबरन वसूली के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. उन्हें इस मामले में राहत मिल गई थी लेकिन जमानत मिलने के बाद उन्हें मकोका के केस में गिरफ्तार कर लिया गया था.

वसूली मामले में मिली जमानत, फिर गिरफ्तारी

Continues below advertisement

बीते बुधवार को नरेश बालियान ने जबरन वसूली के मामले में जमानत की अर्जी लगाई थी. उन्हें जमानत मिल भी गई. लेकिन पुलिस ने नरेश बालियान को मकोका के तहत दर्ज एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील कोर्ट से की थी.

उगाही के मामले में पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि नरेश बालियान ऐसे लोगों को चिह्नित करते थे जिनसे जबरन वसूली की जा सके. उगाही का कुछ पैसा नरेश बालियान के पास भी आता था. हालांकि नरेश बालियान के वकील ने कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है क्योंकि राजधानी दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.

कैलाश गहलोत ने केजरीवाल से किया था यह सवाल

नरेश बालियान की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. बीजेपी ने नरेश बालियान का ऑडियो क्लिप जारी करते हुए दावा किया था कि शराब घोटाला करने वाली पार्टी अब गैंगस्टर के साथ मिलकर फिरौती वसूलने वाली पार्टी बन गई है. वहीं, हाल में आप छोड़कर बीजेपी में आए कैलाश गहलोत ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और संयोजक को ना पता हो कि विधायक इस तरह की चीजों में शामिल हैं. वे क्यों चुप हैं?

ये भी पढ़ें- Exclusive: अरविंद केजरीवाल का BJP पर वार, 'अगर AAP नहीं जीती तो, फ्री बिजली बंद हो जाएगी'