Delhi News: मकोका मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर हाई कोर्टने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी. बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 जनवरी को नरेश बाल्यान को जमानत देने से इंकार कर दिया था. निचली अदालत से झटका लगने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी. उत्तम नगर विधानसभा सीट से विधायक नरेश बाल्यान को पिछले साल दिसंबर महीने में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Continues below advertisement

गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद उत्तम नगर विधायक की गिरफ्तारी हुई थी. 4 दिसंबर को जबरन वसूली के मामले में कोर्ट ने विधायक को जमानत दे दी. कुछ घंटों बाद बाल्यान को मकोका के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जस्टिस विकास महाजन की बेंच के सामने वकील ने नरेश बाल्यान का पक्ष रखा.

विधायक नरेश बाल्यान की जमानत पर HC ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

Continues below advertisement

उन्होंने कोर्ट को बताया कि नरेश बाल्यान के खिलाफ अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं. इसलिए पुलिस हिरासत की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा बाल्यान को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. वकील ने अदालत को बताया कि मौजूदा विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी को चुनाव में मदद की दरकार है. 

ये भी पढ़ें-

चुनावी घमासान के बीच 'BJP की उपलब्धियां' नाम की पुस्तक जारी, संजय सिंह ने दिलाई वादों की याद