AAP News: आम आदमी पार्टी ने 23 मार्च को शहीदी दिवस पर आयोजित होने वाले ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम की तैयारियों के लिए लोकसभावार तैयारी समिति का गठन किया है. इस बाबत सोमवार को ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को शाम 4 बजे से पार्टी मुख्यालय पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा.
इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी, विधायक, प्रत्याशी व पार्षद शामिल होंगे. इसकी तैयारी को लेकर 18 मार्च को सभी जिलों में और 20 मार्च को सभी विधानसभाओं में तैयारी बैठक की जाएगी. आम आदमी पार्टी का मकसद है कि कैसे हमारे शहीदों की सोच को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लेकर जाया जाए.
गोपाल राय ने बताया कि आगामी 23 मार्च को शहीद-ए- आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी का बलिदान दिवस है. आम आदमी पार्टी भगत सिंह के शहीदी दिवस पर दिल्ली चुनाव के बाद अपना पहला बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. आम आदमी पार्टी अपने सभी नेताओं, प्रत्याशियों, विधायकों, पार्षदों और संगठन के पदाकारियों के साथ मिलकर पार्टी मुख्यालय पर बड़ी धूमधाम के साथ शहीदी दिवस मनाएगी. आम आदमी पार्टी शहीदी दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम करने जा रही है. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हमने पार्टी पदाधिकारी के साथ तैयारी बैठक की है.
गोपाल राय ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में तीन बड़े निर्णय लिए गए. ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम की तैयारी के लिए लोकसभावार तैयारी समितियों का गठन किया गया है. इस समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव को शामिल किया गया है. मंगलवार को सभी जिलों के अंदर सभी विधायक, प्रत्याशी, पार्षद, विधानसभा अध्यक्ष और संगठन मंत्री के साथ पूरे प्रदेश में तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी.
गोपाल राय ने कहा कि 20 मार्च को दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शहीदी दिवस की तैयारी बैठक की जाएगी. यह बैठक वहां के विधानसभा अध्यक्ष, संगठन मंत्री, प्रत्याशी, विधायक और पार्षदों के नेतृत्व में होगी. इस बैठक में आजादी की लड़ाई में जिस सोच के साथ हमारे शहीदों ने अपने जान की कुर्बानी दी, उस सोच को लोगों तक पहुंचने काम होगा. इसके बाद 23 मार्च को शाम 4 बजे पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे और हम लोग मिलकर शहीदी दिवस मनाएंगे.
इसे भी पढ़ें: दिल्लीवालों को 100 दिनों में दिखेगा बड़ा बदलाव, जानिए क्या है PWD मंत्री प्रवेश वर्मा का प्लान?