Sanjay Singh On CM Yogi Statement: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भाषा को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को सदन में अंग्रेजी भाषा के उपयोग पर आपत्ति जताई और उर्दू को भी कार्रवाई में शामिल करने की मांग की. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जनता को उर्दू भाषा सिखाकर मौलवी बनाना चाहते हैं. अब सीएम योगी के इस बयान पर AAP नेता संजय सिंह ने बड़ा दावा किया है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "योगी जी ने अपने 4 मिनट 28 सेकंड के उर्दू के खिलाफ दिए गए भाषण में नौ उर्दू के शब्द बोले. इनमें तबके (उर्दू), पायदान (उर्दू), अगर (उर्दू), बात (उर्दू), बच्चों (उर्दू), आदी (उर्दू), सरकार (उर्दू), अंदर (उर्दू), दुनिया (उर्दू) शामिल हैं."
पीएम मोदी पर बोला हमलावहीं एक दूसरे ट्वीट में संजय सिंह ने अप्रवासी भारतीयों को लेकर बीजेपी की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "अमेरिका हर दिन भारत का अपमान कर रहा है. वाइट हाउस हाथ में हथकड़ी पैरों में बेड़ियां डालकर भारतीयों की तस्वीर जारी कर रहा है. महामानव की महाचुप्पी देश को परेशान कर रही है. 144 करोड़ भारतीयों का रहनुमा इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है? मोदी के मुंह से विरोध का एक शब्द क्यों नहीं?"
सीएम योगी ने क्या कहा था?सीएम योगी ने कहा, "समाजवादी पार्टी भोजपुरी, बुंदेलखंडी और अवधी का विरोध क्यों कर रही है. यही सपा का ढोंग हैं. सपा के लोग दोहरे चरित्र वाले हैं. यह बड़ी विचित्र बात है समाजवादी पार्टी वाले उर्दू की वकालत कर रहे हैं. समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो चुका है कि यह अपने बच्चों को तो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भेजेंगे लेकिन आपके बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते. आपके बच्चे उर्दू पढ़ें ये उनको मौलवी बनाना चाहते हैं. सपा के नेता क्या देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं यह नहीं चलने वाला है."