कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सांसदों के लिए सोमवार (11 अगस्त) को डिनर का आयोजन किया. इस डिनर में आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी शामिल हुए. उन्होंने साफ किया कि हम इंडिया गठबंधन से अलग हैं लेकिन वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर हम साथ हैं. उन्होंने कहा कि आज का डिनर विपक्ष के सभी सांसदों के लिए था. ये केवल इंडिया गठबंधन के लिए नहीं था. 

दिल्ली चुनाव में हमने गड़बड़ी के मुद्दे को उठाया था- संदीप पाठक

संदीप पाठक ने आगे कहा, "दिल्ली के चुनाव में भी हमने इलेक्टोरल रोल में गड़बड़ी के मुद्दे को बार बार बताया. हमने ये पहले ही समझ लिया था कि जो खेल है वो इलेक्टोरल रोल में है. इसमें जो वोटर जोड़े जाते हैं, वोटर्स जो काटे जाते हैं, एक-एक वोटर के कई वोटर लिस्ट में नाम होते हैं. ये सारे जो मुद्दे हैं वो काफी बड़ा है." 

क्या मतभेद मुलाकर साथ आएंगे?

क्या मतभेद भुलाकर फिर साथ आएंगे, इस सवाल के जवाब में संदीप पाठक ने कहा, "हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है. देश के लिए जो मुद्दा महत्वपूर्ण है, उन सारे मुद्दों पर हम साथ आएंगे. हमें जो लगेगा कि देश की जनता के लिए जो मुद्दा सही नहीं है, उस पर हम अलग रहेंगे."

संजय सिंह ने क्या कहा?

खरगे के डिनर में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए. इस डिनर के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम एसआईआर के मुद्दे पर साथ हैं. सारी विपक्षी पार्टियां साथ हैं. एसआईआऱ के मुद्दे से पूरा देश इस समय प्रभावित है. लोग ये मान रहे हैं कि देश का चुनाव और राज्यों का चुनाव जिसमें दिल्ली का चुनाव भी शामिल है, घोटाले के जरिए जीता गया है." 

कांग्रेस से मतभेद पर क्या बोले संजय सिंह?

संजय सिंह ने कहा कि आज भोज का कार्यक्रम था. आप और कांग्रेस के मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि एसआईआर का मुद्दा इस समय देश का मुद्दा है. लोगों का मुद्दा है. एक-एक आदमी इससे प्रभावित हो रहा है. आज बिहार का चुनाव खत्म हो चुका है, औपचारिकता मात्र बची है.