Atishi On Third Front: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने वाला बयान दिया है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी दलों को तीसरे मोर्चे के बारे में सोचने की जरूरत है.
इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस की भूमिका पर निराशा जताते हुए आप नेता आतिशी ने कहा कि पार्टी का बीजेपी से अघोषित गठबंधन है.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आतिशी ने कहा कि गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों के नेता किसी न किसी तरह के उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता जेल क्यों नहीं जाते?
कांग्रेस से निराश हूं- आतिशी
उन्होंने कहा, "मैं इंडिया गठबंधन में कांग्रेस से निराश हूं. नेतृत्व की स्थिति संभालना उनकी जिम्मेदारी थी. उदाहरण के लिए, अगर मैं मुख्यमंत्री हूं, तो मेरी भूमिका सबको साथ लेकर चलने की है. कांग्रेस इंडिया गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है और सभी राज्यों में इसकी मौजूदगी है. ऐसे में उसकी जिम्मेदारी है सभी को साथ लेकर चलने की.''
आप ने बनाई दूरी
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल ही में इंडिया गठबंधन की बैठक से दूरी बना ली थी. ये बैठक संसद के विशेष सत्र की मांग को लेकर बुलाई गई थी. बैठक के बाद 16 दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भेजी. इस चिट्ठी पर आप के प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर नहीं किया और पार्टी ने अलग से पीएम मोदी को चिट्ठी भेजी.
इस बैठक में शरद पवार की पार्टी एनसीपी-एसपी भी शामिल नहीं हुई. इसको लेकर लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने अपना फैसला कांग्रेस को बता दिया था. मैंने कहा था कि डेलिगेशन विदेश में है और यहां अगर ये मांग करते हैं तो इससे गलत संदेश जाएगा.
वहीं इसको लेकर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि मैं मुंबई जाकर शरद पवार से बात करूंगा.