Delhi Latest News: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को बीजेपी प्रदेश संगठन से जुड़ी 43 कमेटियों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी नेताओं ने आप सरकार को जनता के बीच बेनकाब करने के लए परिवर्तन यात्रा शुरू करने की घोषणा की है. अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर हमला बोला है.
उन्होंने परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा कि बीजेपी जनता के बीच में जाए और बताएं कि आखिरकार उसने अपने 20 राज्यों में क्या किया? क्या बीजेपी ने कहीं मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और मुफ्त शिक्षा देने का काम किया. क्या दिल्ली में कानून व्यवस्था बेहतर की? 'AAP पर नहीं पड़ेगा फर्क'
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से आम आदमी पार्टी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। बीजेपी जनता के बीच में जाए. हम भी जनता के बीच में जाएंगे और बताएंगे कि हमने दिल्ली की जनता के लिए क्या किया?
'आप अकेले लड़ेगी चुनाव'
दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हमारे नेता ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. दरअसल, रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेंगे. किसी से गठबंधन नहीं करेंगे.
'आप-बीजेपी को जनता सिखाएगी सबक'
इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की भी दो दिन पहले दिल्ली में बैठक हुई थी. कांग्रेस नेताओं ने भी कहा था कि पार्टी दिल्ली की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. फिर दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की न्याय यात्रा अंतिम चरण में है. दिल्ली न्याय यात्रा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र के नेतृत्व में जारी है. उन्होंने न्याय यात्रा के दौरान बीजेपी और आप दोनों पर निशाने पर ले रहे हैं. साथ ही कहा कि दिल्ली की जनता दोनों को इस बार सबक सिखाने का काम करेगी.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव फरवरी 2025 में प्रस्तावित है. इस बार आप, बीजेपी और कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
आतिशी ने बस मार्शल पर LG को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- 'आपकी मंजूरी का इंतजार'